खुशखबरी : रेलवे कर्मचारियों को अब प्रति किलोमीटर मिलेगा दोगुना रनिंग भत्ता

लखनऊ । रेलवे बोर्ड ने ट्रेन गार्डों, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के रनिंग भत्ते को दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे 1.27 लाख रेल कर्मचारियों को अब पांच रुपये पच्चीस पैसे (5.25) प्रति किलोमीटर रनिंग भत्ता मिलेगा। भत्ते की बढ़ोतरी का फायदा जुलाई 2017 से दिया जाएगा।

उत्तर रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) ​के मंडल मंत्री आरके पांडेय ने गुरुवार को बताया कि हम लोगों ने ट्रेन गार्डों, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट जैसे कर्मचारियों को पांच रुपये पचास पैसे (5.50) रनिंग भत्ते देने की मांग की थी, लेकिन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के दबाव में वित्त मंत्रालय ने रनिंग कर्मचारियों को 5.25 रुपये भत्ता देने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों को प्रति किलोमीटर 5.25 रुपये रनिंग भत्ता मिलेगा। अभी तक उन्हें ढाई रुपये प्रति किलोमीटर रनिंग भत्ता मिल रहा था। एक जुलाई 2017 से बढ़ा रनिंग भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा। इससे रेलवे के 1.27 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। कर्मचारी इस मांग के लिए वर्षों से इसके लिए लड़ाई लड़ रहे थे। यह प्रशसंनीय है कि कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा गया है। इससे कर्मचारियों में काफी खुशी है।

गार्ड दिलीप द्विवेदी ने कहा कि रनिंग कर्मचारियों की यह काफी लम्बी और प्रतीक्षित मांग थी। जिसके पूरा होने का रेलवे गार्ड इंतजार कर रहे थे। अब यह मांग पूरी कर दी गई है। इससे सभी गार्डों में काफी खुशी है।
लोको पायलट अम्बिका मौर्य ने कहा कि लोको पायलट (ड्राइवर) से ट्रेन संचालन में सुरक्षा मानकों की उम्मीद की जाती है। वहीं, उनके ही हितों की अनदेखी हो रही थी। अब सम्मान जनक भत्ता मिलने की मंजूरी से काफी खुशी महसूस हो रही है।

दरअसल, अभी तक रेल रनिंग कर्मचारियों को ढाई रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भत्ता मिल रहा था। अब पांच रुपये पच्चीस पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भत्ता मिलने पर 60,000 लोको पायलट, 27,000 सहायक लोको पायलट और 40,000 गार्डों को फायदा होगा।