अधूरे पड़े शहीद चौक निर्माण को हटाने के लिए गोपाल अग्रवाल ने दिया अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार को ज्ञापन


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। गुरूवार को भाजपा के महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कस्बा रोड स्थित शहीद चौक के नाम से अधूरे निर्माण को हटाने के लिए और रास्ते निर्माण करने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार को ज्ञापन सौंपा। गोपाल अग्रवाल बताया कि नगरपालिका ने शहीद चौक का निर्माण नहीं होने के कारण और अधूरे पड़े कार्य के कारण कस्बे के मेन रास्ते पर आने जाने वालों क्षेत्रवासियों को समस्याएं आ रही हैं। शहीद चौक के अधूरे निर्माण के कारण दुर्घटना हो रही है। जिसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं। अधूरे निर्माण के कारण मेन रास्ते में जाम लगा रहता है। जिसको या तो पूरा कराया जाए नहीं तो इसको पूरी तरह से हटाकर रास्ते को सही करा दिया जाए। गोपाल अग्रवाल ने बताया कि नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने जल्द ही हटवाने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले