
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन : वात्सल्य ग्राम स्थित कामधेनु गौ गृह में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गायों को नहला कर नए वस्त्र पहनाए गए, अक्षत रोली से तिलक कर लड्डू एवं गुड़ खिलाया गया । गो पूजन के पश्चात 11 किलो हवन सामग्री से गौ यज्ञ किया गया ।
साध्वी ऋतंभरा ने गौ भक्तों के साथ संकीर्तन करते हुए गौशाला की परिक्रमा कर गौ भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गाय का पूजन करने से सारे देवों की पूजा हो जाती है भगवान कृष्ण ने नंगे पैर गौचरण किया वह गाय पालने और गाय चराने के कारण ही गोपाल कहलाए गौ माता की सेवा करना सबसे बड़ी पूजा है हम सब भारतवासी सहोदर हैं क्योंकि हम सब पृथ्वी माता की संतान हैं । और गौ माता ने हम सबको अपने दूध से सिंचित किया है।
उन्होंने कहा जब सनातन धर्म सुरक्षित होगा तभी पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकेंगे क्योंकि सनातनधर्मी चीटियों को भी आटा और बूरा खिला कर उनके भोजन की चिंता करता है । जब मनुष्य के हृदय में प्रेम और भक्ति जागृत होती है तो मनुष्य सभी जीव जंतुओं के प्रति प्रेम से भर जाता है। जो लोग भारत में रहते हैं किंतु भारत से प्यार नहीं करते यदि वह पशु पक्षियों से प्यार करते हैं तो उनको ही सुरक्षित और संरक्षित करें पशु पक्षियों से अपनी सुधा मिटाना बंद करें।
उन्होंने गोपाष्टमी पर सभी आए हुए गौ भक्तों से संकल्प कराया की गौमाता को कभी भी कचरा ना खिलाएंगे और ना खाने देंगे गौमाता का कभी कत्ल नहीं होने देंगे । गौ माता की आंखों से कभी आंसू नहीं आने देंगे गोपालक बनकर गाय के संरक्षक बनेंगे और जो गायों को मारता है उसको संहारक बनेंगे ।
इस अवसर पर वात्सल्य सेवा समिति फरीदाबाद द्वारा सभी गोपालकों का सम्मान किया गया, उनका अक्षत रोली से तिलक कर उपहार दिए गए
कार्यक्रम में जय भगवान अग्रवाल, स्वामी सत्य शील, साध्वी साध्या, सुश्री सीता परमानंद, बी आर सिंगला, शिव शरण गोयल, सतीश गर्ग, नरेंद्र बंसल, डीपी माहेश्वरी सुनील अग्रवाल, राकेश वशिष्ठ सुनीता बंसल डीके बंसल, विनोद गर्ग, विवेक गर्ग ,डीके जैन श्यामसुंदर बंगला, पवन गोयल, महेश गोयल, राहुल गर्ग आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जयभगवान अग्रवाल ने किया।