
गोरखपुर। बड़हलगंज ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को पंचायत चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ब्लाक परिसर में दिनभर गहमागहमी रही। नामांकन के उत्साह में तेज धूप भी प्रत्याशियों के लिए फिका रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चाकचौबंद रहा। नामांकन के प्रथम दिन ग्राम प्रधान पद के लिए 377, बीडीसी के लिए 342, सदस्य पद के लिए 62 लोगों ने नामांकन किया। नामांकन के लिए ब्लाक परिसर में कुल 19 काउंटर बनाए गए हैं। कुल 2100 पर्चा बिका है।

385 का कुल 700 प्रयोग हुआ है। वहीं प्रशासन द्वारा ब्लाक से 500 मीटर की दूरी पर सड़क पर दोनों तरफ भीड़ रोकने के लिए बैरियर लगाया गया था। कोतवाल मनोज राय अपनी टीम के साथ दिनभर भीड़ को संभालने के लिए मशक्कत करते रहे।