गोरखपुर ; बड़हलगंज में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मची अफरातफरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बड़हलगंज, गोरखपुर। प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे उपनगर के पटना चौराहे पर शनिवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया। अचानक हुए कार्रवाई से अफरातफरी मच गई। अतिक्रमण हटने के बाद कुछ हद तक जाम से राहत मिला। बड़हलगंज के पटना चौराहे पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया। तहसील प्रशासन, नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ टूट पड़ी।

सड़क के किनारे हुए सभी अस्थाई अतिक्रमण को तोड़ा जाने लगा। टीम को देखते ही ठेला और खोमचें वाले भागने लगे। काफी अफरा-तफरी के बीच टीम के कर्मचारियों ने पूरे चौराहे को साफ कराया। उसके बाद टीम ने चौराहों पर किए गए अवैध अस्थाई कब्जे को हटाया। जिससे चौराहा पूरी तरह खाली हो गया।

नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। अगर इसके बाद किसी ने अतिक्रमण किया तो एक सप्ताह के भीतर अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संजय गुप्ता, कोतवाल जयनरायण शुक्ल, नीलेश राय, सुनील कुमार, रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें