गोरखपुर महामारी का विस्फोट : सदर तहसील व एडीजी कार्यालय 48 घंटे के लिए सील

-दिवानी कचहरी भी एक दिन के लिए रहेगी बंद
-हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर कराया गया सैनेटाइज

गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना के अर्दली मुक्ति नाथ पांडेय सहित तीन स्टाफ तथा एडीजी जोन कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अविनाश राय कोरोना संक्रमित मिलने से सदर तहसील व एडीजी कार्यालय को 48 घंटों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। और कार्यालय व आवास परिसर को हाइपोक्लोराइड साॅल्यूशन से सैनेटाइज किया जा रहा।

जानकारी के मुताबिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर के अर्दली मुक्ति नाथ पांडेय को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद तहसील प्रशासन में खलबली मच गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीणा के निर्देश पर तहसील के सभी लेखपाल कानूनगो व स्टाफ का कैंप लगाकर चिकित्सकीय टीम ने कोरोना जांच किया। जिसमें अर्दली मुक्तिनाथ पांडेय के अलावा सत्यानंद पांडेय महिला लेखपाल उमा पाल को कोरोना पॉजीटिव पाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीणा ने बताया कि तहसील के तीन स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए जाने जाने पर तहसील परिसर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। तहसीलदार संजीव दीक्षित के निर्देश पर नगर निगम कर्मियों ने हाइपोक्लोराइड साॅल्यूशन का छिड़काव कर सैनेटाइज कराया जा रहा।

सैनेटाइजेशन के बाद तहसील परिसर सोमवार को निर्धारित समय से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुनः खुलेगा। तो वहीं एडीडी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अविनाश राय को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जोन कार्यालय पर हड़कंप मच गया। वहां तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोरोना जांच कराया गया। लेकिन इनके अलावा अन्य किसी स्टाॅफ के संक्रमित नही पाए जाने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एडीजी कार्यालय को सील कर दिया गया। और सैनेटाइजेशन के बाद पुनः सोमवार से जन सामान्य के लिए बदली व्यवस्था के साथ खुलेगा।

एडीजी जोन आफिस में जनसुनवाई की बदली व्यवस्था

गोरखपुर। पुलिस विभाग के एडीजी जोन कार्यालय में तैनात कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जोन कार्यालय को रेड जोन घोषित कर दिया गया। अब जोन ऑफिस में पहले के मुकाबले काफी कम फरियादी मुलाकात कर सकेंगे। एडीजी से मुलाकात करने के लिए पहले फोन से इजाजत लेनी होगी। इजाजत के बाद निश्चित दूरी बरकरार रखते हुए निर्धारित समय पर ही मुलाकात हो पाएगी। एडीजी ऑफिस गेट पर सेनिटाइजेशन, हैंड वॉश, थर्मल स्क्रिनिंग और रजिस्टर में नाम, पता और मोबाईल नंबर दर्ज कराने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें