
-भाई, भतीजे व भाभी समेत चार पर हत्या का केस दर्ज
-40 वर्षो बाद घर वापसी के बाद एक साल से घर रह रहा था साधु परोरा गुप्ता

गोरखपुर। चौरीचौरा इलाके के ग्राम सभा भरतपुर के तेलिया टोला में शुक्रवार की रात बरामदे में सो रहे परोरा गुप्ता (55) बर्ष पुत्र लहबर की जमीन को लेकर चेहरा कूच कूच कर हत्या कर दिया गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही। हत्या घर के बरामदे के तख्ते पर सोते समय की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भरतपुर के तेलिया टोला निवासी परोरा के हिस्से में लगभग एक एकड़ खेत है। जिस पर परोरा के भाई खेती करते है। मृतक परोरा का विवाह लगभग 40 वर्ष पहले हुआ था । शादी के बाद ही परोरा घर छोड़ कर बाहर चला गया। उसके जाने के बाद उसके पिता लहबर ने उसकी काफी खोजबीन किया, लेकिन वह नही मिला। उसके लापता होने के बाद भी उसके पिता ने उसकी पत्नी का गौना कर उसकी औरत को घर लाये।लेकिन चार पांच साल बाद उसकी औरत की कुछ अपनी जमीन बेच कर शादी कर दिए।
उस समय उनके बड़े लड़के प्रदुम्न ने जमीन बेच कर शादी करने का पुरजोर विरोध किया था। जिससे शादी तय थी उसके ऊपर प्रदुम्न एवं उसके साले पर बम मारने का भी आरोप लगा था।जिसमे दोनों आरोपियों पर स्थानिय थाने में 307 का मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
बता दे कि करीब एक साल पूर्व परोरा घर आकर रहने लगा था। और अपने भाई के साथ ही रहता खाता था,। मृतक परोरा से इधर होली से एक हप्ते पहले उसके भाई प्रदुम्न व उसके परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।उसके बाद मृतक परोरा घर से नाराज ग्रामीणों के अनुसार आज से 15 दिन पहले ही मृतक परोरा के दोनों भतीजे एवं उनकी औरते घर दे कही चले गए थे।आज सुबह उस का भाई व उसकी भाभी फरार है।पुलिस ने गांव के चौकीदार राम सूरत की तहरीर पर मृतक के भाई प्रदुम्न पुत्र लहबर , अरविंद व अनुरुद्ध 35 पुत्र प्रद्युम्न , मुन्नी देवी पत्नी प्रदुम्न के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है ।