हजरत ख्वाजा मोहम्मद इनायत हसन शाह के उर्से पाक में हुई सरकारी चादर पोशी

भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। हज़रत ख्वाजा मुहम्मद इनायत हसन शाह रहमतुल्लाह अलैह के 83 वें सालाना उर्से पाक और ख्वाजा मुहम्मद राहत हसन शाह रहमतुल्लाह अलैह के 48 वें उर्स के पहले दिन सरकारी चादर शरीफ़ का आयोजन हुआ। जिसमें आस पड़ोस के गांव से आये हुए अकीदतमंदों ने अपनी शिरकत की और हुज़ूर साहिबे सज्जादा ख्वाजा मुहम्मद सबाहत हसन शाह की दुआएं हासिल की। इस 4 दिवसीय उर्स में हिंदुस्तान के भिन्न सूबों से आये हुए ज़ायरीन हज़रात और अकीदतमंद लोगो ने शिरकत की। शिरकत करने वाले लोगों रफ़ीक़ अहमद, पंकज गुप्ता जी, चौधरी विजय सिंह राणा, असलम, हसीब खान सभासद मेंबर, अधिवक्ता ज़ाकिर हुसैन, गुड्डू खान, शाहिद मियां, सूफी चौधरी बम्बई वाले, सूफी शेर खान, सूफी शराफत हुसैन, सूफी शेर खान फ़साहती, डॉक्टर इक़रार आदि लोगों ने शिरकत की। 4 दिवसीय उर्स का आज पहला दिन था और आज सरकारी चादर का आयोजन हुआ रात में 9 बजे महफिले मीलाद सल्लाहु अलैह वसल्लम का आयोजन होगा। कल उर्स का दूसरा दिन है और कल दिन में 5 बजे दरगाह शरीफ ख्वाजा मुहम्मद इनायत हसन शाह के मज़ार पर चादर पेश किया जाएगा और महफिले समा का आयोजन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें