रछोती में किया गया पीएम किसान सम्मान निधि कैम्प का आयोजन
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में वृहद संतृप्तिकरण अभियान के अन्तर्गत कृषकों के हितार्थ ग्राम रछोती में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिविर का आयोजन किया गया। पीएम किसान कैम्प में लगभग 62 कृषकों की समस्याएं प्राप्त हुई, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में विशेष जोर देकर कहा गया कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अपील की कि जनपद में इस अभियान में 573 कैम्पों का आयोजन प्रस्तावित है। अधिक से अधिक संख्या में कृषकगण इनमें प्रतिभाग करें और सम्मान निधि से जुड़ी अपनी समस्याए दुरूस्त कराए। शिविर में उपस्थित उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही द्वारा उपस्थित कृषकों को बताया गया कि पीएम सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त प्राप्त करने हेतु समस्त पात्र कृषकों को अपनी ई-केवाईसी, बैंक खाते में आधार लिंक/एनपीसीआई कराना एवं अपनी भूमि का अंकन कराना अनिवार्य है, के बारे में कृषकों विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। शिविर में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सीनियर सुपरिटेन्डेट ऑफ पोस्ट ऑफिस अनुराग निखारे, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश, तहसीलदार मवाना, खण्ड विकास अधिकारी माछरा अशोक कुमार त्यागी, ब्लॉक प्रमुख माछरा आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैम्प शिविर में लगभग 115 कृषकों द्वारा भाग लिया गया।