सरकार की योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा: डीएम


शहजाद अंसारी
बिजनौर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एंव प्रभारी मंत्री बिजनौर द्वारा कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिला योजना समिति जिला बिजनौर की बैठक में प्रस्तावित जिला विकास योजना वर्ष 2021-22 के लिए 429 करोड़ 50 लाख की विभागवार कार्य योजना को सर्वसम्मति से पारित किया। उन्होंने सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए और उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर विकास भवन के सभागार में जिला विकास योजना 2021-22 बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियांे को निर्देश दे रहे थे। राज्य मंत्री द्वारा जिले के चैमुखी विकास के लिए रूपये 429 करोड 50 लाख की जिला विकास योजना का अनुमोदन किया गया, जिसमें जनपद के कुल परिव्यय (रू0 429 करोड 50 लाख) का 37.00 प्रतिशत (रू0 152 करोड 05 लाख) पूंजीगत विकास कार्यो के लिऐ प्रस्तावित किया गया है तथा एस0सी0पी0 कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत धनराशि रू0 91 करोड 38 लाख का प्रावधान किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि कृषि एवं सम्वर्गीय सेवाओं के लिए रू0 3667.24 लाख, रोजगार परक कार्यक्रम के लिए रू0 10648.60 लाख, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए रू0 10195.60 लाख, स्वच्छता, पेयजल एवं आवास के लिए रू0 4452.06 लाख, लाभार्थीपरक कल्याणकारी योजनाओं के लिए रू0 2750.80 लाख, सडक निर्माण के लिए रू0 10676.00 लाख, तथा अन्य कार्यक्रम एवं योजनाओं के लिए रू0 559.76 लाख अनुमोदित किये गये है।

बैठक में राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन विभागों को शासन से बजट अवमुक्त कराने तथा अन्य समस्याओं का सामना है, संबंधित विभागीय अधिाकरी अपने ़क्षेत्र के विधायकों को अवगत कराएं, ताकि शासन स्तर से उक्त समस्या का समाधान सम्भव हो सके तथा इसी के साथ संचालित योजनाआंे एवं उसकी प्रगति की जानकारी भी जन प्रतिनिधियों को नियमित रूप से उपलब्ध कराएं ताकि उनके द्वारा कार्याें का सत्यापन एवं निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा मंत्री/प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरत पालन सुनिश्चित किया जाएगा और शासन की मंशा और भावना के अनुरूप शासकीय कार्यक्रमांे एंव योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री बिजनौर द्वारा विकास भवन के प्रांगण में जिले के दिव्यांगजनों केा ट्राईसाइकिल वितरित की गयी इस अवसर पर विधायक धामपुर, सदर, चान्दपुर, भाजपा जिला अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, उप निदेशक कृषि, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला योजना समिति के सदस्य सहित सभी प्रशासनिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।