किसानो के आंदोलन समाप्त कराना चाहती है सरकार: राकेश टिकैत


भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कृषि कानून को लेकर जमकर हमला बोला। किसान आंदोलन पर कहा कि सरकार आंदोलन को समाप्त कराना चाहती है, लेकिन हम आंदोलन समाप्त नहीं होने देंगे।
सहारनपुर से अफजलगढ के कादराबाद जाते समय बीते दिन धामपुर के आरएसएस तिराहे पर भाकियू पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने संक्षिप्त वार्ता में कहा कि आंदोलन में युवाओं ने बड़ी भूमिका निभाई है। युवा ही इस आंदोलन की रीढ़ हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार कानूनों को वापस नहीं ले लेती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने किसानों से एकजुट होने की अपील की।

राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार ने तारबंदी की, इस पर भी किसान नहीं माने तो फिर कटीले तार लगा लगाकर अपनी हठधर्मिता का प्रदर्शन किया। सरकार ने किसान की पगड़ी उछालने का काम किया। सरकार ने तिरंगे को ठेस पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ये देश भाजपा को दोबारा चुनाव में नहीं आने देगा। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश में आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। सरकार जब तक नहीं मानती तब तक किसानों का आंदोलन बड़े स्तर पर जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट