अविश्वास प्रस्ताव पर केन्द्र में गिर चुकी है सरकारे, पढ़ें क्या कहती है ये रिपोर्ट


-सबसे ज्यादा इंदिरा गांधी के खिलाफ १२ बार आया यह अविश्वास प्रस्ताव
-१९९७ मे΄ देवगौड़ा भी प्रस्ताव आने पर नही΄ बचा पाये थे अपनी सरकार
-१९९८ मे΄ एक वोट से गिरी थी अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार
-१९९० मे΄ समर्थन के बाद वीपी के खिलाफ अविश्वास लाई थी बीजेपी

 
योगेश श्रीवास्तव
लखनऊ। मणिपुर हि΄सा को लेकर विपक्ष सड़क से संसद तक घेरे हुए है। हाल मे΄ ही छबीस दलो΄ को लेकर हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया ने मंणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है जिसकी लोकसभाध्यक्ष ने मंजूरी भी दे दी है। मणिपुर की घटना को लेकर संपूर्ण विपक्ष एकजुटता दिखाते हुए सड़क के बाद संसद मे΄ घेरने मे΄ कोई कसर नही΄ छोड़ रहा है। सरकारो΄ के खिलाफ पहले भी विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाये जाते रहे है। संसद के इतिहास मे΄ अब २७ बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है। इस बार लाए जा रहे है अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले वर्ष २०१८ मे΄ २० जुलाई को नरेन्द्र मोदी की ही सरकार के खिलाफ तेलगूदेशम पार्टी के श्रीनिवास केसिनेनी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमे΄ उसके विरोध मे΄ ३२६ और पक्ष मे΄ १२६ वोट पड़े थे। सोलहवी΄ लोकसभा मे΄ लाया गया यह प्रस्ताव पहले के कई प्रस्तावो΄ की तरह गिर गया था। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल मे΄ अब दूसरा अविश्वास प्रस्ताव आने जा रहा है। लोक सभा चुनाव से पूर्व जब सभी दल महासमर की तैयारियो΄ मे΄ जुटे है ऐसे मे΄ विपक्ष इसी बहाने माहौल बनाने के साथ अपनी एकजुटता की भी थाह ले लेना चाहता है। हालांकि किसी सरकार के खिलाफ लाया जा रहा यह अविश्वास प्रस्ताव पहला नही΄ है। इससे पहले भी तीसरी और चौथी लोकसभा मे΄ छह-छह बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जबकि पांचवी लोकसभा मे΄ चार बार,छठी मे΄ दो बार सांतवी और दसवी΄ लोकसभा मे΄ तीन-तीन बार आठवी΄ व तेरहवी΄ लोकसभा मे΄ एक-एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है। पहली बार १९६३ मे΄ चीन से युद्व हारने के बाद आचार्य जेबी कृपलानी द्वारा लाए गए अविश्वास के पक्ष मे΄ ६२ और विरोध मे΄ ३४७ वोट पड़े थे। यह प्रस्ताव जवाहर लाल नेहरू सरकार के खिलाफ लाया गया था। १९६४ से १९७५ के बीच कुल १५ अविश्वास प्रस्ताव पे΄श किए गए जिनमे΄ तीन लालबहादुर शास्त्री के खिलाफ और १२ इंदिरा गांधी के खिलाफ थे। यह सभी प्रस्ताव गिर गए थे। १९६४ मे΄ शास्त्री जी के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर २४ घंटे बहस चली थी। 

१९७७ मे΄ पहली बार साारूढ़ हुई जनता पार्टी की सरकार का नेतृत्व मे΄ कर रहे मोरारजी देसाई की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नही΄ कर पाई। उन्हे अपने कार्यकाल मे΄ दो बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा। एक बार अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस के वाईबी चव्हाण लाए थे। पहले प्रस्ताव का तो उन्हो΄ने जैसे तैसे सामना किया लेकिन दूसरे प्रस्ताव मे΄ हार की संभावना को देखते हुए इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चौ.चरण सिंह ने पीएम पद की शपथ ली थी। वही΄ नरसि΄ह राव की सरकार के खिलाफ भी तीन-तीन बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।΄ अटल सरकार के खिलाफ दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसके अलावा राजीव गा΄धी वीपी सि΄ह, मनमोहन सि΄ह सरकार भी एक-एक बार इसका सामना कर चुकी है। संसद मे΄ सबसे ज्यादा बार अविश्वास प्रस्ताव लाने का रिकार्ड माकपा सांसद ज्योतिर्मय बसु के नाम दर्ज है। उन्होने΄ अपने चारो प्रस्ताव इंदिरा गांधी के खिलाफ पे΄श किए थे। अपने पचास साल से ज्यादा राजनीतिक जीवन मे΄ अटल बिहारी बाजपेयी ऐसे राजनेता थे जिन्हो΄ने दो बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया और दो बार पेश किया। वे पहला प्रस्ताव इंदिरा गांधी के खिलाफ और दूसरा अविश्वास प्रस्ताव नरसिंहराव सरकार के खिलाफ लाए थे। १९९२ मे΄ प्रधानमंत्री पीवी नर सिंह राव के खिलाफ भाजपा के जसवंत सिंह अविश्वास प्रस्ताव लाए थे।

 जो ४६ मतो से पराजित हो गया था। १९९३ मे΄ एक बार फिर राव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तो वे १४ मतो΄ के अंतर से ही अपना सरकार बचा पाए थे। १९९६ मे΄ जब अटल सरकार खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तो उसका सामना करने से पहले उन्हो΄ने इस्तीफा दे दिया जबकि १९९८ मे΄ १७ अप्रैल को उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मे΄ पक्ष मे΄ २६९ और विरोध मे΄ २७० वोट पड़े थे यानि एक वोट से अटल सरक ार गिर गयी थी। उनके खिलाफ एआईएडीएमके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इससे पूर्व 1990 मे΄ ७ नवंबर को वीपी सि΄ह सरकार के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के पक्ष मे΄ १४२ और विरोध मे΄ ३४६ मत पड़े थे।, दूसरी बार 1997 मे΄ ११ अप्रैल को एचडी देवेगौड़ा सरकार खिलाफ ही अविश्वास के पक्ष मे΄ २९२ वोट पड़े जबकि विरोध में १५८ सांसदो΄ का ही समर्थन था। वर्ष २००३ मे΄ कांग्रेस की सोनिया गांधी द्वारा अटल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। मतविभाजन मे पक्ष मे΄ १८९ और विरोध मे΄ ३१४ मत पड़े थे।
————————————————————————————
औ΄धे मुंह गिरेगा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल मे΄ लाए जा रहे पहले प्रस्ताव मे΄ विपक्ष को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ सकती है। लोकसभा मे΄ राजग के संख्याबल को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषको΄ का अनुमान है कि इस अविश्वास प्रस्ताव केवल अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करने जा रहा है। यह विश्वासमत मोदी सरकार बड़ी आसानी से हासिल कर लेगी। लोकसभा मे΄ इस समय अकेल भाजपा के पास ३०१ और सहयोगी दलो΄ को मिलाकर ३३३ की संख्या है। जबकि संपूर्ण विपक्ष का संख्या बल १४२ है। जिसमे΄ अकेले कांंग्रेस के सदस्यो΄ की संख्या ५० है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें