
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। श्री श्याम परिवार द्वारा छजमल दास धर्मशाला में श्री खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ श्री खाटू श्याम परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पूजा-अर्चना पंडित चेतन शर्मा ने कराई। इस अवसर पर बाबा का सुंदर दिव्य दरबार सजाया गया। पूरे पंडाल में आकर्षक रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की गई। कार्यक्रम में आए कलाकारों श्रीकांत कोहली, चिराग भटनागर, छाया, विक्रांत एवं विक्की ने बाबा के सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। गायक कलाकारों व संगीत देने वाले कलाकारों का कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं ने स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा इत्र वर्षा भी की गई। जिसके उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशाल नामदेव, रजत अग्रवाल, यश पॉपली, शिवम कश्यप, सार्थक अग्रवाल, अनिकेत, सुधांशु कौशिक, हरिओम भारद्वाज, केशव आदि का योगदान रहा।