
भास्कर समाचार सेवा
डिबाई:- नगर के धर्मपुर रोड स्थित अनिल गोस्वामी उर्फ बिट्टू जोगी के ऑफिस पर कैलाश मान सरोवर से आये राम बाबा का भव्य स्वागत किया गया। युवा समाजसेवी अनिल गोस्वामी उर्फ बिट्टू जोगी ने नगर के गणमान्य व समाजसेवी लोगों को बुलाकर राम बाबा और उनके साथ आये शिष्य दाऊ बाबा व अशोक बाबा का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करके उनको गर्म वस्त्र भेंट किये गये। इसके बाद एक कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन में सभी लोगों ने भोले बाबा व अन्य भगवानों के भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया। कीर्तन के समापन के बाद सभी लोगों को प्रसाद का आयोजन कराया गया। स्वागत करने वालों में अरुण ठाकुर, राकेश अग्रवाल आढ़ती, श्रीमती चंद्रप्रभा वार्ष्णेय, अनिल अग्रवाल नंद वाटिका वाले, राजा अग्रवाल,संतोष भगत जी,गोपाल बाबू, तोताराम जूता वाले, पोपो खलीफा, राजू टैंट, नवीन ठाकुर,रामेश्वरदयाल वार्ष्णेय,महेंद्र सिंह,उमेश वार्ष्णेय ठेकेदार,कपेन्द्र वार्ष्णेय,स्वामी संजीव कुमार,चंद्रपाल सिंह खटीक, सचिन शर्मा, दिनेश कश्यप ,अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।