टिड्डी दल बना फसलों का काल, किसान बेहाल

नानपारा/बहराइच। जनपद बहराइच में टिड्डीयों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। जनपद बहराइच के महसी, पखरपुर, जरवल, तेजवापुर होते हुए लाखों के झुंड में टिद्दीयो का दल नानपारा तहसील क्षेत्र के कई गांव में पहुंच चुका है। नानपारा के नील कोठी एवं आसपास के गांव में लाखों की संख्या में पहुंचे टिड्डीयों के झुंड को देखकर क्षेत्र के किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। लाखों की तादाद में टिड्डीयों का झुंड हरी फसलों को मिनटों में चट कर जाता है। जनपद बहराइच तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत जैतापुर, बंजरिया, गोपालपुर, लखैया, सहित दर्जनों गांव क्षेत्रों में पहुंचे टिड्डीयों के दल को देखकर किसानों में अफरा-तफरी मची हुई है। सभी किसान अपने अपने खेतों में फसलों की सुरक्षा को लेकर वाद्य यंत्रों के साथ जुटे हुए हैं।
फिलहाल टिड्डीयों का आतंक कब समाप्त होगा यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन जनपद बहराइच के कृषि विभाग द्वारा भी बार-बार किसानों को इनके आतंक से बचाव के बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बराबर प्रभावित गांवों में डेरा डाले हुए हैं साथ ही किसानों को इनसे बचाव के लिए जानकारी के साथ-साथ उन्हें भगाने की विधि भी बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन