अग्रसेन सेवा समिति का अभिनन्दन समारोह

अग्रसेन सेवा समिति का अभिनन्दन समारोह

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। बुधवार की शाम नगर के सिंघल बैंकट हाल में श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान मे आयोजित अभिनन्दन समारोह मे भीषण अग्निकांड मे वृद्ध दंपत्ति की जान बचाने वाली पुलिस ,वैश्य समाज से आयकर निरीक्षक बने युवक और नव निर्वाचित चेयरमैन, सभासद को सम्मानित किया गया। वहीं 12 सूत्रीय मांग पत्र के जरिए ज़न समस्याओं को हल करने की मांग की। कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्व मंत्री वेदराम भाटी और बुलंदशहर चेयर पर्सन दीप्ति मित्तल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस मौके पर वेदराम भाटी ने वैश्य समाज को भाजपा का नीव का पत्थर बताया और देश और समाज की सेवा मे लगे वैश्य समाज की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने वैश्यों से एकजुटता के साथ राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।नवनिर्वाचित चेयरपर्सन बुलंदशहर दीप्ति मित्तल ने समाज की एकजुटता को वैश्यों के लिए जरूरी करार दिया। सिकंदराबाद चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित ने समाज सेवक अपने संकल्प को दोहराया और नगर के हित मे की जाने वाली अपनी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ककोड़ चेयरमैन मोहित सिंघल ने वैश्य समाज की जागरूक राजनैतिक सोच को भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया।
इस मौके पर सभी अतिथियों को दुशाला , प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चेयरमैन चुनाव मे भाजपा से टिकिट की दावेदारी करने वाले को भी सम्मानित किया गया।
समिति प्रधान मोहन लाल गोयल , समिति अध्यक्ष अशोक सिंघल को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सिंहल और ओजस्वी संचालन पत्रकार राजेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर शिव प्रकाश काका, प्रमोद गोयल,विभोर गुप्ता, राकेश गोयल ,नितिनअग्रवाल, अरुण बंसल,नवीन सिंघल, दीपक सिंघल, अनिल कबाड़ी, राकेश मोहन, जुगल किशोर , सुरेश शर्मा, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अग्रबंधु मौजूद रहे।

जांबाज पुलिस का भी किया गया सम्मान
महाराज अग्रसेन समिति द्वारा इस मौके पर पिछले दिनों झारखंडी मोहल्ला मे हुए अग्निकांड मे पहली मंजिल पर आग मे फंसे दिव्यागं दंपत्ति को जान खेल कर बचाने वाले सब-इंस्पेक्टर उम्मेद अली और दमकल कर्मी विकास तोमर और बचाव टीम का नेतृत्व कर रहे कोतवाली प्रभारी राजपालतोमर, दमकल प्रभारी सुरेश कुमार का भी शाल एवं महाराजा अग्रसेन प्रशस्तिपत्र भेंट कर शानदार नागरिक अभिनंदन किया गया। यही नहीं सभी फ़रिश्ते की संज्ञा दी गई।

12 सूत्रीय मांगों के जरिए उठाई गई ज़न समस्या
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के विधायक और चेयरमैन को ज्ञापन सौंप कर नगर की जर्जर सड़के,अव्यवस्थित विद्युत व्यवस्था, आवारा पशुओं के संकट, मुख्य मार्गों के पैदल पथ के नीचे हो जाने से आए दिन हो रहीं दुर्घटना, सार्वजानिक शौचालय निर्माण, विकास, जैसे मुद्दे के हल की अपील की गई। जिस पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने सकारात्मक हल के आश्वासन दिए।

दनकौर मार्ग और तिराहे को महाराजा अग्रसेन मार्ग और चौक घोषित करने की उठाई मांग
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के नवीन सिंघल और नितिन अग्रवाल ने टूटे विजय द्वार के पुनः निर्माण, दनकौर चौराहे और दनकौर मार्ग का नाम महाराजा अग्रसेन चौक और महाराजा अग्रसेन मार्ग घोषित कराने की मांग उठाई। दलील दी गई कि इस मार्ग पर नगर के प्राचीन रईस लाला टुककी मल जी ने महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर शिक्षण संस्थानों के निर्माण के लिए सैकड़ों बीघा भूमि दान की थी। आज उस भूमि पर अग्रसेन बेसिक स्कूल, अग्रसेन इंटर कॉलेज, अग्रसेन पी जी कालिज, हायर सेकंडरी गर्ल्स स्कूल स्थित हैं। विधायक और चेयरमैन ने इस मांग को उचित बताते हुए इसके लिए भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें