
जिलाध्यक्ष बनने के बाद मेरठ पहुंचें विपिन का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जिलाध्यक्ष बनने विपिन चौधरी शुक्रवार को मेरठ पहुंचें। सपा कार्यकर्ताओं ने उनका किठौर क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद समस्त कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष कमिश्नरी पार्क पहुंचें, जहां सपा नेता शैंकी वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ और जीतू नागपाल ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया।
कमिश्नरी पार्क स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर एवं चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने दूध से स्नान कराया और माल्यार्पण किया। फिर वे जेल चुंगी स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचें, जहाँ उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा, जनपद में किसी भी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज जनपद में एक नई समाजवादी पार्टी का जन्म हुआ है, हम सभी का एकमात्र लक्ष्य है कि अखिलेश यादव के कंधों को मजबूत किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्ग के लोगों को अपने साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी कार्यकर्ता या मेरठ की जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आयोजित सभा में कुछ नेताओं के न पहुंचने पर उन्होंने कहा, हम समाजवादी लोग है, वो नहीं पहुंच पाए तो हम उनके यहां पहुंच जाएंगे। पार्टी को एक करना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वह लखनऊ से आने वाले हर निर्देश का पालन करेंगे करेंगे। इस मौके पर हिमांशु सिद्धार्थ, जीशान अहमद, दीपक सिरोही, शशि कांत गौतम, मोनू, जितेंद्र गुर्जर, निसार, बिलाल, उमाशंकर, ओमप्रकाश, शमशुद्दीन आदि रहें।