
उन्नाव(भास्कर)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्तिथ एक फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने छापेमारी की। लोहे का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में घंटो तक टीम ने जांच पड़ताल की। जीएसटी की चोरी के चलते टीम ने छापेमारी की है।
मंगलवार को शहर के इंडस्ट्रियल एरिया दही चौकी में एक मानी जानी फर्म की जय जगदंबा मेटल एलोवाय फैक्ट्री में जीएसटी की 16 सदस्यों की टीम ने दोपहर अचानक छापेमारी की। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर एसआईबी वी.के. पांडेय व एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू बीके मिश्र के नेतृत्व में 16 सदस्यीय जीएसटी दल ने फैक्ट्री के अंदर घंटो छानबीन की। फैक्ट्री में लोहे के एंगल बनाये जाते है और पुराने लोहे की खरीद फरोख्त का काम भी होता है। टीम के फैक्ट्री में पहुंचते ही हड़कंप मच गया।
फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों के हांथ पांव फूल गए। अचानक हुई इस छापेमारी की जानकारी टीम ने पुलिस को नही दी। तकरीबन 4 घंटे चली छापेमारी के बाद बिना मीडिया के सवालों का जवाब दिए टीम वापस कानपुर रवाना हो गयी। माना जा रहा है कि टीम को फैक्ट्री में जीएसटी में भारी अनियमितता मिली है।