गुलावठी कोतवाल अजय शर्मा के जाल में फंसे 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाश

शादाब हत्याकांड में वांछित चल रहे थे दोनों ईनामी

भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। नवांगत पुलिस कप्तान की मंशा पर गुलावठी कोतवाल एवं उनकी टीम खरा उतरती दिख रही है। इसी कड़ी में गुलावठी पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। अपराधी चाहें कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन पुलिस के जाल में फंसने से नहीं बच सकता। गुलावठी में शादाब हत्याकांड में वांछित चल रहे बदमाशों ने पुलिस के जाल में फंसने से बचने के कितने ही हथकंडे क्यों न अपनाए हों, लेकिन कोतवाल अजय शर्मा एवं उनकी टीम से शातिर ईनामी बदमाश बच नहीं सके। तथाकथित डॉक्टर शादाब हत्याकांड में वांछित 25-25 हजार रूपये के दो इनामी बदमाशों को गुलावठी पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो पिस्टल, कारतूस व एक मोटरसाइकिल भी बरामद करने का दावा किया है।
गुलावठी में पुराना बस स्टैंड के पास आठ मई को तथाकथित डॉक्टर शादाब निवासी कुराना की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में जहां पुलिस कुछ अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, वहीं कासिम निवासी कबीरनगर वेलकम दिल्ली व अश्रफी उर्फ सरफराज निवासी गांव कुराना जनपद हापुड़ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई थी। इसी कड़ी में नवांगत एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ  तिवारी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंद्राबाद सुरेश कुमार के पर्यवेक्षण में एसएचओ अजय शर्मा एवं उनकी टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त कासिफ व अशरफी को सिकंद्राबाद रोड स्थित फ्लाईओवर के पास से दबोच लिया। इन दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित है।