भास्कर समाचार सेवा
नूरपूर।नगर के नहटौर मार्ग स्थित ग्राम धमरोली के निकट एक गुलदार की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मोत हो गई। मोके पर पहुँची पुलिस ने बन विभाग को सूचित किया।नहटोर मार्ग स्थित ग्राम धमरोली के निकट एक गुलदार सङक पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गया।जिससे उसकी मोत हो गई।ग्रामीणो की सूचना पर थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वशिष्ठ पुलिस बल के साथ मोके पर पहुँचे ओर गुलदार को सङक से हटाकर एक किनारे पर रखवाया। ओर वन विभाग की टीम को सुचित किया।सूचना पाकर पहुँचे वन रेंजर्स दुष्यंत कुमार ने गुलदार शावक को देखा कहा की गुलदार लगभग पांच से छः माह का दिखाई दे रहा है। उसके मूंह से खून निकल रहा था।किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर गुलदार की मोत हुई।गुलदार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।