चारा लेने गए किसान को गुलदार ने बनाया शिकार, 1 वर्ष में ही 2 बार किसान परिवार पर टूटा कुदरत का कहर


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । पशुओं के लिए चारा लेने गए किसान संदीप को उसके पिता के सामने ही गुलदार उठाकर ले गया और जंगल में ले जाकर मार डाला किसानों के शोर मचाने पर वह अधखाया शव खेत में छोड़कर भाग गया। किसान । कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा निवासी किसान जयवेंद्र सायंकाल लगभग 4:00 बजे अपने पुत्र संदीप के साथ पशुओं के लिए चारा काटने गया था। जब दोनों पिता-पुत्र चारा काट रहे थे तभी अचानक गुलदार ने हमला कर दिया और उनके सामने उनके युवा पुत्र संदीप को उठाकर ले गया। जयवेंद्र समीप में ही काम कर रहे अन्य किसानों के साथ शोर मचाते हुए गुलदार के पीछे भागे तो वह संदीप का अधखाया शव गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गया।

घटना की जानकारी मिलते ही समीपवर्ती ग्रामों से सैकड़ों की संख्या में किसान, भाकियू किसान नेता घटनास्थल पर पहुंचे सभी इस दुखद घटना से आक्रोशित थे। सबसे अधिक दुखद बात यह है कि1 साल पहले आकाशीय बिजली गिरने से इसी परिवार के भाकियू युवा जिला महासचिव ललित तेलीपुरिया की खेत में ही मृत्यु हो गई थी और आज भाकियू के युवा जिला महासचिव के चाचा के बेटे संदीप को गुलदार ने बुरी तरह हमला करते हुए मौत के घाट उतार कर परिवार पर दुखों का पहाड़ ढा दिया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें