गुलदार का बढ़ता आतंक, ग्राम पाडला में एक बछिया को बनाया निवाला

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। ग्राम पाड़ला में गुलदार ने एक बछिया को निवाला बना लिया।इससे पूर्व गुलदार ने जंगल में दो गाय को भी मार दिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के घूमने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
ग्राम पाड़ला में किसान गजराज के घेर में चार गाय बंध रही थी। बुधवार की रात्रि में गुलदार आठ फिट की दीवार फांद कर घेर में घुस गया। और घेर में बंधी दो माह की बछिया को निवाला बना लिया। सुबह गजराज के घेर में जाने पर दीवार के पास बछिया मृत मिली। गुलदार द्वारा बछिया को निवाला बनाने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की गुलदार ने 15 दिन पूर्व भी जंगल में दो बेसहारा गायों को भी मार दिया था। गुलदार के साथ दो बच्चे भी हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।वन विभाग के रेंजर राकेश मंडोला ने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजड़ा लगाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें