लॉक डाउन 4 के शुरू होते ही बाजार हुए गुलजार सोशल डिस्टेंसिंग फेल

शकील अन्सारी

नानपारा/बहराइच l लॉक  डाउन 4 लागू होने के बाद दुकाने  खुलने से नानपारा बाजार गुलजार हो गया ईद में 5 दिन शेष हैं ऐसे में कुछ महिला पुरुष खरीदारी में व्यस्त हैं तो बहुत से लोग आवश्यक वस्तुओं के लिए  बाजार निकले हैं जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग  फेल होती नजर आई नानपारा का बाजार अमीनाबाद जैसा दिखा बहुत से लोग जहां मास्क लगाकर निकले वहीं तमाम लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं  एक दूसरे से टच हो रहे हैं  जिसके कारण महामारी फैलने की आशंका उत्पन्न हो रही है l 

दूसरी ओर क्षेत्र में दूसरे राज्यों में प्रवासी मजदूरों का लगातार आना जारी है इन प्रवासी मजदूरों के परिजन जो उनके साथ रह रहे हैं बाजार में खरीदारी करने आते हैं अभी मजदूरों का क्वारेनटाइन समय पूरी नहीं हुआ है। कोरोना वायरस इन बेतरतीब लगी भीड़ से एक दूसरे में फैल सकता  है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें