तेज हवाओं के साथ हुई बारिश गिरने लगे ओले

मिहींपुरवा/बहराइच l एकाएक मौसम ने बदला अपना मिजाज बृहस्पतिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाया हुआ था कि दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी l देखते ही देखते बारिश में ही छोटे-छोटे पत्थर बर्फ गिरने लगे पत्थर जिसकी वजह से ठंड में हुआ काफी इजाफा
मिहींपुरवा की ब्लॉक जाने वाली रोड फिर से हो गई कीचड़ मय अभी चंद रोज पहले ही बारिश होने से कीचड़ भरी रोड से मिला था छुटकारा कि आज फिर एकाएक बारिश में रोड पर निकलना हो गया दुश्वार मिहींपुरवा में बारिश होने पर सबसे ज्यादा दुश्वारी होती है l ब्लॉक एवं नया पुरवा तथा स्टेशन रोड जाने वाले ग्रामीणों को  इस कारण बरसात होते ही बदलना पड़ता है राहगीरों को अपना रास्ता l विगत दिनो में इस रोड का हो रहा था निर्माण कार्य परंतु कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा इस के निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था जिसके कारण इस रोड का निर्माण होना बंद है।
बारिश होने पर किसानों ने बताया कि सरसों एवं गेहूं के लिए तो फायदेमंद है यह पानी परंतु तैयार सरसों के लिए नुकसानदायक है। वहीं दिहाड़ी पेशा मजदूर रिक्शा चालकों को दोपहर से ही बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश के डर से वापस घरों की ओर जाना पड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन