कासगंज में हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

कासगंज। जनपद के गंजडुंडवारा नगर सहावर रोड स्थित मदरसा दारुल उलूम उस्मान बिन अफ्फान में हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें हज के लिए जाने वाले हज यात्रियों को मौलाना कलीमुल्लाह ने ट्रेनिंग दी। वहीं ट्रेनिंग के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जो भी हज के अरकान है। जिन्हें हमको उसूलों के मुताबिक करना है। वही शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हज यात्रा पर जाने वाले 20 हज यात्रियों की स्वास्थ्य की जांच कर टीकाकरण किया।

बता दें कि देश में फैली कोरोना माहामारी की वजह से पिछले 2 वर्ष से कोई भी व्यक्ति हज यात्रा के लिए नहीं जा सका। लेकिन इस बार सरकार द्वारा हज यात्रा पर जाने के अनुमति मिल गई है, इस बार फिलहाल जिले से कुल 28 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं।
हज प्रशिक्षण टीकाकरण के दौरान जिला हज कमेटी के सदस्य कारी राशिद, डॉ. शाने रफी, लैब टेक्नीशियन डॉ.असलम, डॉ. साजिद अली, नदीम फर्रुख, अकरम मुस्तफा सहित हज यात्री मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें