ट्रेन से कटकर आधा दर्जन गोवंश की मौत, बजरंग दल पदाधिकारियो ने कराया अंतिम संस्कार

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। रेलवे लाइन पर घूम रही आधा दर्जन गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई काफी देर तक मृत गोवंशो के क्षतविक्षत शवो के रेलवे लाइन किनारे पड़े रहने की खबर लगने पर बजरंग दल जिलाध्यक्ष वरुण सोलंकी ने कार्यकर्ताओं संग मिलकर गोवंशो का जेसीबी मंगवाकर अंतिम संस्कार कराया।
घटना रविवार सुबह टूंडला कानपुर रेल लाइन चुल्हावली आउटर पर हनुमान मंदिर के पास की है, जहां आधा दर्जन गोवंश की अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई काफी समय तक निराश्रित गौ वंशो के शव हनुमान मंदिर के आस पास पड़े रहने की खबर बजरंग दल जिलाध्यक्ष वरुण सोलंकी को मिली तो वह तत्काल अपने पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे और गौ वंशो के शवो को जेसीबी मंगवाकर अंतिम संस्कार कराया इस दौरान योगेश सोलंकी एनडी सोलंकी ललित सोलंकी हेमंत पोनिया, सचिन सोलंकी कालू सोलंकी आदि ने सहयोग कर गौ वंशो का अंतिम संस्कार कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन