
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। रेलवे लाइन पर घूम रही आधा दर्जन गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई काफी देर तक मृत गोवंशो के क्षतविक्षत शवो के रेलवे लाइन किनारे पड़े रहने की खबर लगने पर बजरंग दल जिलाध्यक्ष वरुण सोलंकी ने कार्यकर्ताओं संग मिलकर गोवंशो का जेसीबी मंगवाकर अंतिम संस्कार कराया।
घटना रविवार सुबह टूंडला कानपुर रेल लाइन चुल्हावली आउटर पर हनुमान मंदिर के पास की है, जहां आधा दर्जन गोवंश की अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई काफी समय तक निराश्रित गौ वंशो के शव हनुमान मंदिर के आस पास पड़े रहने की खबर बजरंग दल जिलाध्यक्ष वरुण सोलंकी को मिली तो वह तत्काल अपने पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे और गौ वंशो के शवो को जेसीबी मंगवाकर अंतिम संस्कार कराया इस दौरान योगेश सोलंकी एनडी सोलंकी ललित सोलंकी हेमंत पोनिया, सचिन सोलंकी कालू सोलंकी आदि ने सहयोग कर गौ वंशो का अंतिम संस्कार कराया।