गौ रक्षको ने किया जमकर हंगामा दोषियों पर की कार्यवाही की मांग
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। गांव मदावली में स्थित गौशाला में आधा दर्जन निराश्रित गौवंशों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने ओर गौ वंशो को हराचारा व भूसा समय पर नहीं मिलने की सूचना पर गौशाला में गौ भक्तों ने भारी हंगामा किया । गौशाला पर नियुक्त पंचायत सचिव नरवीर मिश्रा से जब गौभक्तों ने इसकी सूचना दी तो उक्त सचिव द्वारा गौरव सिसोदिया नाम के गौभक्त् से फोन पर अभद्र गाली गलौज कर दी इस पर गौ भक्तों में रोष व्याप्त हो गया । इस पर वहाँ मौजूद गौ भक्तों ने प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरु कर दी।ओर जिलाधिकारी को गौ शाला के निरीक्षण की मांग करने लगे ओर दोषिओं के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग करने लगे।
गौशाला में व्याप्त अवव्यस्थाएं को लेकर दर्जनों गौभक्त् मदावली गौशाला पहुँचने लगे,गौशाला में पानी की होदी गंदगी से अटी पड़ी होने के कारण गौ वंश पानी नहीं पी रहे थे। गौशाला के टीनशेड टूटे पड़े थे,पंखे भी खराब थे,इन्वेटर की बैटरी शॉपिस बनी थी,गौशाला रौशनी की समुचित व्यवस्ता नहीं है,मदावली गौशाला में अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ,विश्व हिन्दु परिषद,हिंदू जागरण मंच एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा भारतीय किसान यूनियन भानु के अनेकों पदाधिकारी पहुँच गये।मौक़े पर पहुचे उपजिलाधिकारी टूंडला ,खंड विकास अधिकारी का चार्ज देख रहे पी डी एवं डिपटी सी वी ओ द्वारा पंचायत सचिव एवं चारा सप्लायर के विरुद्ध कार्यवाई होने के आस्वाशन पर गौभक्त वहाँ से हटे।इस दौरान लोकेन्द्र सिंह पोनियां,रामतीर्थ सिंह चक,मुकेश धामा,रोहित चौधरी,मयंक ठाकुर,शीलू सिंह सिकरवार,रवि चौहान,ललित सोलंकी,आदित्य प्रताप,भवानी सिंह, विकास यादव,सोनू धाकरे, गौरव सिसोदिया, रिंकू ठाकुर,नरेन्द्र चक,भोला चौहान,सहित अनेकों गौ भक्त मौजूद रहे।