हमजा और आहिल ने स्कूल में फर्स्ट पोजीशन लाकर परिवार जनों का नाम किया रोशन


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।पत्रकार प्रेस महासंघ नगर अध्यक्ष नजीबाबाद आकिफ हुसैन के दोनों बेटे मोहम्मद हमजा हसन और मोहम्मद आहिल हसन ने अपने अपने स्कूल में फर्स्ट पोजीशन लाकर ट्रॉफी हासिल की।
मोहम्मद हमजा हसन ने मूर्ति देवी बाल विद्या मंदिर स्कूल से पांचवी क्लास में फर्स्ट पोजिशन लाकर ट्रॉफी प्राप्त की व मोहम्मद आहिल हसन ने पब्लिक मोंटेसरी स्कूल मैं दूसरी क्लास में फर्स्ट पोजीशन लाकर ट्रॉफी प्राप्त की। दोनों ने अपनी अपनी क्लास में फर्स्ट पोजीशन लाकर स्कूल व परिवार वालों का नाम रोशन किया। दोनों ही बच्चों को स्कूल के द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों ही बच्चे पत्रकार आकिफ हुसैन के बेटे हैं। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ द्वारा बच्चों के पेरेंट्स को मुबारकबाद दी गई ।
मूर्ति देवी सरस्वती बाल मंदिर की प्रधानाचार्य अरुणा कौशिक ने मोहम्मद हमजा हसन को व पब्लिक मोंटेसरी स्कूल के प्रधानाचार्य एजाज अहमद ने मोहम्मद आहिल हसन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बच्चों के परिवार वाले एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा l