हाथ में काम- हर हाथ में दाम के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा सेंटर फॉर एक्सेलंस : संजय राय शेरपुरिया


गाजीपुर। यूथ रुरल इंटरप्रेन्‍योर फाउंडेशन के प्रमुख संजय राय शेरपुरिया ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बढ़ते हुए बेरोजगारी को देखते हुए हमने यह संकल्‍प लिया है कि हर हाथ में काम, हर जेब में दाम हो, इसके लिए सेंटर फार एक्‍सलेंस युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के लिए अध्‍यतन तरीके से एकीकृ‍त खेती और पशुपालन करने का मौका, बेरोजगारों को अपने ही गांव और अपने ही राज्‍य में सरल तरीके से स्‍व-रोजगारी का अवसर तथा मांग पर आधारित कौशल प्रशिक्षण के माध्‍यम से विविध रोजगारों के लिए अपने राज्‍य से कौशल कारीगरों को शिक्षित करके अलग-अलग रोजगारी की सुविधा प्रदान करने हेतु तैयार करना। जिसकी वजह से हमारे किसान मजबूत होंगे और युवाओं को आत्‍मनिर्भरता के जरीए रोजगारी प्राप्‍त होगी। गांवों से युवाओं का पलायन रोकने के लिए लोकोपकारक प्रयास सफल होगा।

श्री शेरपुरिया ने बताया कि सेटर फार एक्‍सलेंस के द्वारा किसानों और युवाओं को उत्‍तम एवं नई तकनीकि के माध्‍यम से मुख्‍य चार योजनाओं के द्वारा आत्‍मनिर्भर बनाने का प्रयत्‍न किया जायेगा। पहली योजना है कौशल प्रशिक्षण यानी युवाओं के कौशल को टैलेंट को बेहतर करना, प्रशिक्षण देना, सीखाना, और युवाओं को बेहतर बनाना। दूसरी योजना के तहत एकीकृत खेती यानी जीरो बजट की खेती, तीसरी योजना के तहत नई तकनीक से पशुपालन, चौथी योजना के तहत मेरा रोजगार, युवाओं को रोजगार प्रदान करना हम उनको गाइड करके नया रास्‍ता दिखाएंगे जिससे वह मंजिल तक पहुंच जायेंगे। उन्‍होने बताया कि सेंटर फार एक्‍सलेंस का भूमि पूजन 16 फरवरी को होगा। इस मौके पर नगरपालिका गाजीपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल व सूचना अधिकारी राकेश कुमार मौजूद थे।