ई बस चालकों ने की कामबंद हड़ताल, वेतन को लेकर काटा हंगामा

काम बंद हड़ताल के कारण यात्री हुए परेशान

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । समान वेतन की मांग को लेकर ई बस चालकों ने कामबंद हड़ताल कर दी है। बसों के संचालन न होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बताते चलें कि नगर निगम द्वारा संचालित करीब एक सैकड़ा ई बसों का अनुबंध निजी एजेंसी से किया गया है। बस चालकों ने आरोप लगाया है, कि उक्त निजी एजेंसी द्वारा उनके वेतनमान में भेदभाव बरता जा रहा है। इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिसे लेकर बस चालकों ने शनिवार को बसों का संचालन ठप्प कर दिया है। सड़क पर बसों के न दौड़ने से यात्री इधर उधर भटकते दिखाई दिए। वही बस चालको ने बताया कि उन्हें इस समय जो वेतन दिया जा रहा है। वह उनके जीवन यापन के लिए बहुत ही कम राशि है। साथ ही उनकी वेतन वृद्धि में भी रुकावट की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि मथुरा वृंदावन मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक बसों में सुविधाएं बहुत कम है। जिसके कारण यात्रियों के साथ साथ बस चालकों और परिचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें