Happy International Labour Day 2022: सभी मजदूरो को ढ़ेर साऱी मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

आज एक मई है और बहुत ही खास दिन क्योंकि इस दिन मजदूर दिवस जो मनाया जाता है। आज हर मजदूर को ढ़ेर सारी मजदूर दिवस की शुभकामनाए हैं। ये दिन उन मजदूरों के लिए बड़ा ही खास होता है जो दिन-रात एक करके मेहनत और लगन से अपने काम को सवारना और निखारना जानते हैं। ये कहना तो बहुत आसान होता है कि हम मजदूर हैं लेकिन इन मजदूरों की पीड़ी हर कोई नहीं समझ पाता हैं क्योंकि इनकी पीड़ा तो “मजदूर के इन चार अक्षरों में ही सीमट कर रह जाती है” हर वो मजदूर सुबह होते ही ये सोचता है कि आज खूब कल से भी ज्यादा मेहनत करूंगा ताकि ये काम निपटा सकू, पर फिर भी वो दिन-रात खून पसीना बहा कर मजदूरी करता तो है उसके बावजूद भी उसे उतना हासिल नहीं हो पाता, जितना की वो चाहता है। लेकिन मेहनत और लगन से जितना भी होता है , वो उतने में ही खुश हो जाता है क्योंकि उसे तो पता है कि ये तो मेरी खून-पसीने की कमाई है।

हर साल मजदूर दिवस आता है और मजदूर अपने अधिकारों के लिये लड़ाई लड़ते रह जाते है, लेकिन हासिल कुछ भी नहीं होता है। मजदूर को पता है कि देश का एक सबसे बड़ा हिस्सा मुझसे ही शुरू और मुझपे ही खत्म होता है। यहीं कारण है कि मजदूर की मेहनत उसकी लाठी बनकर निखरती है।

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं
मैं मिटटी को सोना बनाता हूं।

जानिए क्यों मनाया जाता है ये मजदूर दिवस

हर साल मजदूर दिवस इसलिये मनाया जाता है कि हर मजूदरों और श्रमिकों की उनकी इच्छाओं का कुचलने के बजाय उनका दिल से सम्मान किया जाए। सिर्फ इतना ही नहीं अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले मजदूरों के योगदान को याद कर उन्हें सम्मान देकर कुछ प्ररेणा ले। ताकि आने वाले समय में वो हर मजदूर अपने हक का खुशी से हकदार हो ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट