हापुड़ : घर में चल रहें जुआ कैसीनो का पुलिस ने किया भंडा फोड़, लाखों की नगदी सहित 17 लोग गिरफ्तार

हापुड़। सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्टा खाईबाड़ी के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए माफिया सहित 17 लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लाखों रूपए की नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मीनाक्षी रोड़ स्थित मौहल्ला मुजफरपुरा निवासी राजेन्द्र उर्फ रॉय सहित 17 लोगों को जुआ, सट्टा व सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से करीब एक लाख 15 हजार रुपए नगद, पांच कैलकुलेटर, एक लैपटॉप, 74 रशीद बुक, 28 रजिस्टर, छ: डेली डायरी, 537 ताश की गड्डी, एक क्यूआर कोड, तीन फ्लैक्स बोर्ड, पेन आदि बरामद किए गए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिटी कोतवाली क्षेत्र में बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार किया जा रहा हैं। जिसके बाद सीओ सिटी स्तुति सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम में कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने पुलिस टीम के साथ छापे मार कारवाई करते हुए सट्टा माफिया राजेन्द्र उर्फ रॉय सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सट्टा माफिया राजेन्द्र उर्फ रॉय शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी सट्टा सहित अन्य गम्भीर धाराओं में जेल जा चुका है। राजेन्द्र अपने मकान में ही बड़े पैमाने पर जुआ, सट्टा खिलाता है तथा क्यूआर कोड़ जो राजेन्द्र के मोबाइल नंबर से लिक है, उस पर ऑनलाइन पेमेन्ट करके भी जुआ और सट्टा खिलाने का काम करता है। सट्टा माफिया राजेन्द्र सहित गिरफ्तार युवकों की पहचान शक्ति सिंह पुत्र पप्पू सागर, शोभित पुत्र जोगेंद्र, वेदप्रकाश पुत्र सुखराम, कमल पुत्र वेदप्रकाश, महेन्द्र पुत्र डालचन्द, भविष्य पुत्र महेन्द्र, नासिर पुत्र नवाबुद्दीन, कुलदीप पुत्र सुरेंद्र शर्मा, मदन लाल पुत्र बाबूराम, ओमप्रकाश पुत्र काबू सिंह, आविद हसन पुत्र अली, रिंकू कुमार पुत्र अन्तराम सिंह, भोला शंकर उर्फ लक्की पुत्र महेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द, संजीत कुमार गौतम पुत्र इन्द्रपाल सिंह, ईश्वर सिंह पुत्र तेजपाल सिंह के रुप में हुई। ये सभी लोग गैंग बनाकर सट्टा, जुआ व फेलेक्सी चार्ट पर कबूतर बाजी, घोड़े की रेस, चिड़ी बल्ला आदि कैसीनो चलाते हुए जुआ का कारोबार कारोबार करते थे। पकड़े गए लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। साथ ही इन लोगों द्वारा इस अवैध सट्टे कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें