वर्षा के साथ हुई बर्फबारी से फसलें बर्बाद किसान परेशान

क़ुतुब अंसारी / शकील अंसारी
बलहा ( बहराइच ) नानपारा क्षेत्र में वर्षा के साथ हुई बर्फबारी से किसानों की दलहनी और तिलहनी फसलें तबाह हो गई हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है सब्जी व्यापारियों का भी नुकसान काफी हो चुका है किसान अब सहायता के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए हैं l दूसरी ओर नानपारा स्थित नवसृजित कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में बीज उत्पादन के लिए लगाई गई लाखों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं l
इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रबंधक डॉक्टर एस बी सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र पर 20 एकड़ में दलहन और तिलहन फसलें लगाई गई थी इनमें बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ है  l उन्होंने प्रतिनिधि को क्षतिग्रस्त फसलों को दिखाते हुए बताया कि 50 प्रतिशत फसलें  तबाह हो गई अब किसानों को बीज के लिए समस्या होगी l यह भी बताया कि विज्ञान केंद्र की बाउंड्री वॉल नहीं है जिससे फसलों को नुकसान होता है बाउंड्री वॉल होना जरूरी है इसके साथ ही नलकूप द्वारा अच्छी सिंचाई की व्यवस्था हो जाए तो किसानों को बीज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें