
घोसी सांसद प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन
गाजीपुर-समाज सेवी संजीव राय बबलू के सौजन्य से रविवार को गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित राधिका मैरेज हाल में ब्रेन पोलारीजर थेरेपी और न्यूरो से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ घोसी सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने फीता काट कर किया।आयोजक संजीव राय एवं समस्त सहयोगियों ने गोपाल राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संजीव राय के द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया।शिविर में डॉ अखिलेश पांडेय ने अपनी टीम के साथ 210 ऐसे रोगियों की जिन्हें माइग्रेन शरीर मे झनझनाहट नींद की बीमारी बेहोशी के दौरे भूलने की बीमारी चीड़चिड़ापन नशा न छोड़ पाने वाली मानसिक बीमारियों के शिकार थे उनका इलाज किया गया।इस मौके पर संजीव राय बबलू डॉ रोहित कुमार सिंह डॉ निकिता विश्वकर्मा शोभिता नित्यान्श राय नवीन पांडेय सचिन राय दीपक गुप्ता.पंकज राय.अवनीश राय.लल्लन राम आदि मौजूद रहे।