भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य एवं मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। ज़िले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक लेटर जारी किया गया। लैटर में पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इलाज में जनमानस स्वास्थ्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा अपनी पैथी में पंजीयन के बाद एलोपैथिक पद्धति पर मरीजों का इलाज करने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह चौहान ने एक लेटर जारी करते हुए झोलाछाप डॉक्टरों को चेतावनी दी है। साथ ही सीएससी प्रभारी को भी निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाए।
स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य एवं जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान की मेहनत रंग लाई। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आनन फानन में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध रूप से हॉस्पिटल चलाने वालो को लेकर एक लेटर जारी किया। आपको बता दे कि जनपद में पिछले कुछ दिनों से झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आई हुई थी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य एवं जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान द्वारा एक बीड़ा उठाते हुए स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव से मिलकर नगर में जनपद में चल रहे फर्जी रूप से अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एक ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की थी जिस पर भारतीय जनता पार्टी में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा इस मामले पर संज्ञान लिया और इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह चौहान को कार्रवाई करने की बात कही गई थी इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह चौहान ने आनन फ़ानन में अवैध रूप से हॉस्पिटल चला रहे वह झूलाछाप डॉक्टर ऑन पर एक लेटर जारी किया है।
खबरें और भी हैं...
अमित शाह की अध्यक्षता में एनईसी की 72वीं बैठक शुरू
देश, बड़ी खबर