बिलसंडा में स्वास्थ्य विभाग की छापा मार कार्रवाई से हड़कंप, क्लीनिक सीज

बिलसंडा,पीलीभीत। बगैर डिग्री के चलाए जा रहे क्लिनिकों पर  सीएमओ डॉ आलोक कुमार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में छापामार कार्रवाई की है , स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही को लेकर हड़कंप मचा रहा।

कस्बे छापेमारी के दौरान बीरेंद्र कुमार झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को सीज कर दिया गया। वहीं दूसरा युवक मुनीश कुमार क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया, बताया जा रहा है कि अब इन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सीएमओ डॉ आलोक कुमार को शिकायत मिली कि मैनी गांव में कई क्लीनिक बगैर डिग्री के संचालित किए जा रहे है, जिस पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनीष राज शर्मा ने मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार की नेतृत्व में छापा मार कार्रवाई की।

वीरेंद्र कुमार और मनीष कुमार अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करते मिले। वहीं पुलिस की मौजूदगी में वीरेंद्र कुमार के क्लीनिक को सीज कर दिया गया, वहीं दूसरा झोलाछाप डॉक्टर मुनीश कुमार क्लिनिक बंद करके फरार हो गया। मजिस्ट्रेट का कहना है कि सीएमओ को रिपोर्ट भेजी गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल इस छापामार करवाई से बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में कई लोगों ने अपनी दुकाने बंद की और भाग निकले है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू