देशमुख-मलिक की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल तक टली

मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने समय की कमी की वजह से बुधवार को महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में मतदान की अनुमति के लिए दाखिल पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और मंत्री नवाब मलिक की याचिका पर सुनवाई 16 जून तक के लिए टल गई है।

अनिल देशमुख तथा नवाब मलिक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 20 जून को होने वाले विधानपरिषद चुनाव में मतदान की अनुमति मांगी है। इस याचिका पर सुनवाई बुधवार को जज एन. जमादार की कोर्ट में होने वाली थी लेकिन उन्होंने आज सुनवाई के लिए ज्यादा मामलों को देखते हुए कल इस याचिका पर सुनवाई करने का सुझाव दिया। इसके बाद अनिल देशमुख तथा नवाब मलिक के वकील ने जज एन. जमादार के सुझाव पर सहमति दे दी। इसके बाद जज एन.जमादार ने इस मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा चुनाव में मतदान की अनुमति के लिए भी अनिल देशमुख तथा नवाब मलिक ने मुंबई की विशेष कोर्ट में अनुमति मांगी थी, जिसे विशेष कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था। इसके बाद दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जिसे भी हाईकोर्ट ने नामंजूर कर दिया। अब अनिल देशमुख तथा नवाब मलिक ने विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए हाईकोर्ट से अनुमति मांगी है। दोनों नेताओं को मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार करके मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें