क़ुतुब अंसारी
नानपारा (बहराइच ) आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा नगर में ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण मुख्य बाजार में गोयल तिराहे से राजा बाजार के बीच बार बार लगता है जाम जाम की समस्या से लोग पीड़ित है पीस मीटिंग ओं में बार बार मामला उठाया जाता है कि नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया जाए इसके बावजूद भारी वाहन नगर में प्रवेश करते हैं माल उतार ते हैं और चढ़ाते हैं परंतु किसी अधिकारी की नजर इस ओर नहीं रहती जाम की समस्या से नगर वासी एवं यात्री परेशान होते हैं l
मालूम हो कि नगर नानपारा में दूरदराज से लोग आवागमन करते हैं लोग आवश्यक कार्यों से घर से निकलते हैं और जाम के कारण अपने स्थान पर समय से नहीं पहुंच पाते जानकी समस्या का सामना करना पड़ता है बार बार अनुरोध के बावजूद जिला प्रशासन नगर प्रशासन भारी वाहनों के प्रवेश को नहीं रोक पा रहा है शनिवार को पर्व के कारण महिलाएं बाजार में सुबह से शाम तक आवश्यक सामानों की खरीद में लगी रही और इसी बीच बार-बार जाम चलते परेशान हुई आगामी दिनों में दीपावली आने वाली है
जिसके कारण बाजारों में भीड़ बढ़ेगी अब जिला प्रशासन को जाम की समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है नानपारा के संभ्रांत नागरिकों ने नवागत पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए l