
गोरखपुर। बड़हलगंज उपनगर के कालीचैरा मुहल्ले में मंगलवार की सुबह तेज बारिश के दौरान सडक के किनारे स्थित हाईटेंशन विद्युत पोल एक मकान पर जा गिरा। पोल गिरने से मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई। संयोग रहा कि घटना के वक्त आपूर्ति बाधित थी अन्यथा बडा हादसा हो सकता था। कालीचैरा में दयालदास मंदिर के पास का बिजली का खंभा टूट कर सामने गोपाल निगम के घर पर जा गिरा। जिससे बिजली के तार कई मकानों से सट गए। गनीमत यही रही उस समय मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसकी वजह से बिजली कटी हुई थी। जिसक चलते बडा हादसा होने से बच गया। पोल गिरते ही घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी। जिससे करीब पांच घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। बता दें कि उपनगर के ज्यादातर बिजली के खंभे के निचले हिस्से जंग खा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की दुर्घटनाओं की होने का खतरा बना रहता है। कुछ दिन पहले मोहल्ला चिल्लूपार में एक इंटर कॉलेज के पास खंभे में करंट उतर जाने के कारण एक भैंस और बछड़े की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग के लोगों को मौखिक एवं लिखित शिकायत दर्ज कराई इसके बावजूद बिजली विभाग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है। क्षतिग्रस्त खंभों में एंगिल लगा कर उसे काम चलाऊ बनाकर आम जनमानस के जीवन को खतरे में डाला जा रहा हैं। शैलेश शर्मा व अमित गुप्ता सहित अन्य लोगों ने कहाकि बिजली विभाग के द्वारा यदि जर्जर तारों एवं जर्जर खंभों को नहीं बदला गया तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में अवर अभियंता रामनारायण बिंद ने बताया कि जर्जर पोल व तार बदलने के लिए स्टीमेट भेजा गया है। स्वीकृति होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।