ज्यादा लोगों में देखने को मिल रही हाई बीपी की बीमारी: डा. आभा

विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर मेडिकल कालेज में हुआ जनजागरण

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया, विश्व हाईपरटेंशन दिवस पर मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग की ओपीडी में जनजागरण किया गया।

मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आभा गुप्ता ने बताया, आजकल ब्लड प्रेशर की बीमारी काफी ज्यादा लोगों में देखने को मिल रही है। डॉक्टर की सलाह से हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को दवा का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए, नहीं तो दिल, दिमाग की नसों, गुर्दे तथा आंख पर हाई ब्लड प्रेशर का बुरा प्रभाव पड़ता है। प्रोफेसर डॉक्टर संध्या गौतम ने बताया, हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को नमक कम मात्रा में सेवन करना चाहिए और नियमित रूप से हल्का व्यायाम जैसे वाकिंग करना चाहिए। इस अवसर पर कैंप लगाकर सभी मरीजों तथा उनके साथ आए हुए तीमारदारों का ब्लड प्रेशर चेक किया गया और उन्हें जरूरी सलाह एवं दवाएं दी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर किंजल, डॉ. अरुणा, डॉक्टर सुनील, डॉक्टर विवेक, डॉ. अक्षत, डॉ. अंशुल आदि उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें