हिमांशु प्रताप सिंह हत्याकांड : मुख्य अभियुक्त लेडी डॉन प्रतिभा उपाध्याय ने दीवानी न्यायालय में किया सरेण्डर

सुल्तानपुर जिले के बहुचर्चित हिमांशु प्रताप सिंह हत्याकांड की मुख्य अभियुक्त लेडी डॉन प्रतिभा उपाध्याय ने दीवानी न्यायालय में सरेण्डर कर दिया। दीवानी के आस पास पुलिस प्रतिभा को तलाशती रह रही और वो चकमा देकर सीजीएम कोर्ट पहुँच गई।

बताते चलें कि बीते 3 दिसम्बर को नगर कोतवाली के रहने वाले हिमांशु प्रताप सिंह को सजल मिश्र नाम की लड़की ने उसे शास्त्री नगर स्थित आवास पर मिलने के लिये बुलाया था। तब से हिमांशु लापता था।इस मामले में हिमांशु के परिजनों ने 4 दिसम्बर को सजल और उनकी माँ प्रतिभा उपाध्याय पर अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुये नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। 4 दिसम्बर को ही बाराबंकी जिले के लोनी कटरा में नाले में एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान 8 दिसम्बर को परिजनों ने हिमांशु के रूप में की थी। इस मामले में पुलिस प्रतिभा के पति प्रदीप मिश्रा को पहले ही जेल भेज चुकी थी।इसके बाद प्रतिभा के सहयोगी गुफरान और वाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तब से इस बुलेट वाली लेडी डॉन प्रतिभा उपाध्याय की तलाश की जा रही थी।

https://youtu.be/rHoi6K4WkHs

बीते दिनों भी प्रतिभा ने कोर्ट में सरेण्डर एप्लिकेशन डाली थी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट न पहुँचने के कारण कोर्ट द्वारा आज की तिथि नियत की गई थी। आज भी प्रतिभा को पकड़ने के लिये दीवानी न्यायालय के आस पास कड़ा पहरा भी लगाया गया था, लेकिन सभी को चकमा देकर प्रतिभा ने आज मुख्य न्यायिक कोर्ट में सरेण्डर कर दिया और पुलिस बंगले की झांकती रह गई।

बाइट-जीतेन्द्र नाथ मिश्रा-प्रतिभा के अधिवक्ता

वीओ- वही कोर्ट में पेश होने के बाद अदालत ने प्रतिभा उपाध्याय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले भी प्रतिभा के चेहरे पर उसके ऊपर लगे आरोपों की कोई शिकन नही है। उसने अपने सहयोगियों से कहा कि जैसे हँसते हुये जा रही हूँ, वैसे ही हँसते हुये वापस आना चाहिए।