भास्कर समाचार सेवा।
बुलंदशहर। विश्व हिंदू महासंघ बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) संगठन द्वारा जनपद बुलंदशहर काला आम जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ राजकुमार सैनी सनातनी के नेतृत्व में सांसद राहुल गांधी का पुतला फूका गया ।
राहुल गांधी के हिन्दू हिंसक वाले बयान पर हिन्दू संगठन में आक्रोश बना हुआ है। शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ ने राहुल गांधी का पुतला काला आम पर फूंका।
जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ राजकुमार सैनी ने कहां अगर राहुल गांधी इस तरह के बयान देंगे तो विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में इसकी घोर निंदा की जाएगी। राहुल गांधी रायबरेली से सांसद हैं, उन्हें यह सोचना चाहिए की उन्हें केवल मुसलमानों के ही वोट नहीं मिली हिंदुओं की भी वोट मिले हैं तभी वह सांसद बने हैं उन्हें करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो यह आंदोलन बुलंदशहर जनपद से चलकर पूरे प्रदेश से चलकर पूरे भारतवर्ष में किया जाएगा। राहुल गांधी अपने आप को गांधी बताते हैं क्या आपको लगता है कि वह हिंदू है। उन्हें सोचना चाहिए वह स्वयं भी हिंदू हैं परंतु वह करोड़ हिंदुओं के हृदय को आहत पहुंच रहे हैं उन्हें अपने सांसद पद से त्यागपत्र देना चाहिए। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने काला आम बुलंदशहर में राहुल गांधी का पुतला फूंक कर नारेबाजी की और काला आम से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर जिलाधिकरी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से विनती की राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द कर उच्चित कार्रवाई की मांग की।
विश्व हिंदू महासंघ के राजकुमार सैनी जिला अध्यक्ष, रोहतास कुमार लोधी एड. जिला प्रभारी, डे जी रानी मिश्रा प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता, जिला संरक्षक भूप सिंह , धर्मेंद्री एडवोकेट जिला अध्यक्ष महिला प्रतीकोष्ठ, शशि एडवोकेट अभिव्यक्ति, हरीश लोधी जिला महामंत्री, चंद्रपाल प्रजापति जिला महामंत्री, विजय सैनी जिला कोषाध्यक्ष, टिंकू लोधी जिला उपाध्यक्ष, मनोज कुमार जिला उपाध्यक्ष, राजेश भाटी मंडल प्रभारी गौ रक्षा मेरठ, हरविंदर ठाकुर महामंत्री गोरक्षा मेरठ मंडल, हरविंदर राघव, जीतू सैनी जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रवीण लोधी नगर अध्यक्ष बुलंदशहर, टिंकू सैनी विधानसभा अध्यक्ष सिकंदराबाद, सुरेंद्र कुमार एडवोकेट, कल्पना, विद्यासागर, गजेंद्र गॉड, जय भगवान फौजी, प्रेमपाल सैनी किशनपुर, भारत सिंह, किशन गोतम, नितिन वाल्मीकि शिकारपुर, कपिल, नानक, किरण पाल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।