
पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच के लिए सैंपल भरवाए
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। शनिवार को देर रात दिल्ली से हापुड़ जाते समय मीट से भरी गाड़ी को साहिबाबाद थाने के सामने हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर हंगामे के बाद ड्राइवर सहित पुलिस को सौंपा।जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब ग्यारह बजे दिल्ली से हापुड़ जाते समय मीट से भरी पिकअप गाड़ी को हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने साहिबाबाद थाने के सामने पकड़ कर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

लेकिन हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मांस के अवशेषों को सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास रॉड जाम कर दिया। हंगामे को बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारियों ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस के अवशेषों के सैंपल भरवाए। जिससे पता चल सके कि मास किस पशु का है तथा सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता एडवोकेट संकेत कटारा द्वारा साहिबाबाद थाने में ड्राइवर एवं मीट ले जाने वाले के खिलाफ तहरीर दी।एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने कहा कि शनिवार को दिल्ली से हापुड को जाते समय थाना साहिबाबाद के पास एक बुलेरो पिकअप मे पशुओ का अवशेष मिला जोकि प्रथम दृष्टया भैंसो का प्रतीत हो रहा है ।

पुलिस द्वारा तत्काल गाडी को कब्जे मे लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है । पशु चिकित्सक को बुलाकर अवशेष के सैम्पल को लिया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।