आवारा जानवरों ने तोडी अम्बेदकर प्रतिमा

फोटो1-

एस खान/औरैया। थाना बेला क्षेत्र के मल्हौसी गांव में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी अम्बेदकर की प्रतिमा को गांव में घूम रहे आवारा जानवरों ने लडते हुए तोड दी। बाबा साहब की मूर्ति टूटने की खबर पर गांव के लोग इसे असामाजिक तत्वों की कारतूत समझ हंगामा करने लगे जिसपर बाद में पता चला कि ये जानवरों की लडाई में टूटी है। दरअसल मामला मल्हौसी गांव का है जहां सुबह लोगों ने देखा कि गांव की सार्वजनिक जगह पर लगी बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की मूर्ति टूटी पडी है जिस पर गांव के लोग इकटठा होकर हंगामा काटने लगे और शासन प्रशासन को कोसने लगे। अम्बेदकर की मूर्ति टूटने की खबर पाकर थानाध्यक्ष बेला विष्णु गौतम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की जिस पर लोगों का गुस्सा असामाजिक तत्वों की तरफ जाते हुए बढ गया।

मूर्ति लगे होने के पास के घरों के लोगों ने पुलिस को बताया कि तडके आवारा जानवरों के झुंड में शामिल दो साडों की आपस में लडाई हुई। वह सांड आपस में लडतें हुए अम्बेदकर प्रतिमा के पास जा पहुंचे और उससे जा भिडे। सांडों की जबरदस्त लडाई में वहां लगी अम्बेदकर की मूर्ति दो जगह से टूट गई। सुबह इसे देख लोगों न असामाजिक तत्वों का कार्य बताया लेकिन संभ्रांत लोगों के कहने व प्रत्यक्षदर्शियों के बताने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। थानाध्यक्ष बेला विष्णु गौतम ने बताया कि सांडों के आपस में लडने से अम्बेदकर की मूर्ति खण्डित हुई थी। लोगों में इसको लेकर भ्रम था। टूटी हुई मूर्ति को मरम्मत कराकर जल्द लगवा दिया जायेगा। मामला पूरी तरह शांत है।