
नानपारा के शिवाले भाग में संपन्न हुआ होली मिलन समारोह
चित्र परिचय : होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि को सम्मानित करते क्षेत्रीय लोग
नानपारा तहसील/बहराइच। होली मिलन समारोह कार्यक्रम शिवाले बाग नानपारा में धूमधाम से संपन्न हुआ। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नानपारा दिलीप वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अब्दुल मोहिद राजू रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नानपारा दिलीप वर्मा ने कहा कि होली समरसता का पर्व है। यह हमें आपसी भेदभाव को बुलाकर भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिया।
कार्यक्रम को इसके अतिरिक्त चेयरमैन नानपारा, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद रस्तोगी, प्रकाश वीर गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, पंकज जयसवाल, गोपाल चौरसिया, सभासद दिनेश चंद गुप्ता, अजय गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा ने भी संबोधित किया। होली मिलन के इस कार्यक्रम में संरक्षक रामसमुझ वर्मा, अभय मद्धेशिया, दीपक श्रीवास्तव, विनोद जयसवाल, बनवारी लाल गुप्ता, तीरथ राम साहू, विपिन राज सिंह, अनिल पांडे, दिलीप जायसवाल, दिलीप चौरसिया, विपिन सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, श्रवण गुप्ता, सुनील गुप्ता, नीरज शर्मा, सभासद छत्रपाल वर्मा, केके श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।