संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला ,CISF करेगा संसद की सुरक्षा

सुरक्षा में हुई सुरक्षा चूक मामले ने बड़ा फैसला लिया। जिसके बाद अब संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के हाथों से लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है। 13 दिसंबर को 2 युवकों द्वारा संसद में घुसकर उत्पात मचाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। CISF संसद की बाहरी परिधि की रक्षा करेगी, जो दिल्ली पुलिस करती थी। वह प्रवर्तन एजेंसी प्रभारी के रूप में प्रवेशकों की तलाशी लेने के साथ-साथ अन्य सुरक्षा संबंधी सभी जिम्मेदारियां संभालेगी।

CISF की तैनाती से पहले होगा संसद भवन का सर्वे

सीआईएसएफ (CISF) द्वारा उप महानिरीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बोर्ड का गठन किया गया है। जो संसद भवन परिसर का व्यापक एवं सघन सर्वेक्षण करने के बाद CISF की सुरक्षा एवं अग्निशमन विंग (Fire Wing) की नियमित तैनाती करेगा।

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने CISF के महानिदेशालय को बुधवार 20 दिसंबर को संसद भवन परिसर के व्यापक सर्वेक्षण के निर्देश दिए थे। CISF महानिदेशालय ने तुरंत ही यह बोर्ड गठित करने का निर्णय लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें