
जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा पुलिस चौकी के पीछे चन्द कदम की दूरी पर एक व्यक्ति के घर मे बुद्धवार की सुबह छः बजे एक नशेड़ी किस्म का युवक हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर चोरी करने की नीयत से घुस गया गृह स्वामी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी तत्काल पुलिस के पहुँचते ही घर मे घुसे युवक ने भागने का प्रयास किया तभी सिपाही ने अभियुक्त को पकड़ने दौड़ा तभी उक्त युवक ने सिपाही व गृह स्वामी को कुल्हाड़ी से लहू लुहान कर दिया घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जरवल पुलिस चौकी के पीछे कटरा दक्षिणी के रहने वाले मुदस्सिर बाबा अपने घर पर थे तभी कस्बे के जामा मस्जिद वार्ड का रहने वाला नय्यूम पुत्र याकूब जो नशेड़ी प्रवित्त का है घर मे कुल्हाड़ी लेकर घुस गया जिसका बिरोध गृह स्वामी ने जब किया तो उसने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर लहूलूहान कर दिया जिस पर गृह स्वामी ने डायल 112 पर फोन कर दिया मौके पर पहुँचे जब डायल 112 के सिपाही एस के सिंह जब अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया तभी अभियुक्त ने उसी कुल्हाड़ी से सिपाही को भी लहू लुहान कर दिया शोर शराबा सुन तुरन्त जरवल चौकी इंचार्ज मो.अफजाल सिपाही धर्मेन्द्र सिंह,अजय यादव सतवीर ने अभियुक्त को कुल्हाड़ी समेत धर दबोचा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 307,333,324,352,380,511 आईपीसी व 7 सीएल एक्ट के तहत जेल भेज दिया।अभियुक्त पूर्व मे भी जा चुका है जेल।