आकाशीय बिजली गिरने से बुझा घर का चिराग

भास्कर समाचार सेवा।

भौपा:तेज़ बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली मकान की छत पर गिर गयी। वहाँ मौजूद बालक उसकी चपेट में आकर बेहोश हो गया। बालक को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव का पंचनामा किया।

                ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ीफोरोज़ाबाद में सोमवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी। मौ.साबिर के हाल ही में बनाये मकान की छत पर पानी भर गया। छत के पानी के निकासी के पाइप के आगे लगी ईंट को हटाने के लिये 12 वर्षीय अल्तमश छत पर चला गया। तभी तेज़ चमक के बाद धमाके की तेज आवाज से साबिर का परिवार सहम गया साबिर तुरन्त छत पर गया। जहां उसने अल्तमश को बेहोश पड़े देखा।आनन--फानन में अल्तमश को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ककरौली पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव का पंचनामा किया। अल्तमश की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।पिता साबिर माता साबरा खातून पुत्री खुशनुमा,नाजरीन,अल्तशा पुत्र अनस का रोरोकर बुरा हाल है।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट