अब बुखार उतरे कैसे जब पड़े पैरासिटामाल के भी लाले

क़ुतुब अंसारी/अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में दवा , व इंजेक्शन सीरीज कमी के चलते मरीजों ने किया जमकर हंगामा l
जरवल रोड थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में आए दिन दवा की कमी से मरीजों को उपचार में भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है
जिसके चलते आज मरीजों का सब्र टूट गया और दबाना इंजेक्शन सीरीज की कमी के चलते मरीजों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा लगभग 1:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निखिल द्वारा आने के बाद उन्होंने किसी तरीके से मरीजों को दवा याद दिलाया वह समझा बुझा कर शांत किया कमालपुर निवासी जहार उद्दीन खान ने बताया कि आज मैं इंजेक्शन लगवाने आया था लेकिन इंजेक्शन लगा रहे फार्मेसिस्ट इमरान अहमद ने सिरिंज की कमी का बहाना करके इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया वही राधा पत्नी संजय सैनी निवासी जरवल कस्बा ने बताया कि डिलीवरी का समय है हमारा बदन में खुजली हो रही है लेकिन दवा की कमी के चलते केवल आयरन की गोली देकर हमें वापस किया जा रहा है इसी प्रकार कमालुद्दीन खा लो जहां आदमपुर कयू नाथ उपाधि पाचू बड़ेला राधेश्याम आदमपुर अतीक अहमद,अठैसा आदि सभी का कहना है इस अस्पताल में जब भी दवा लेने आया जाता है तो मौजूद डॉक्टर दवा की कमी बताते हुए वापस कर देते है या फिर बाहर से मिलने वाली दवा की पर्चा लिख दिया जाता था। इधर कुछ दिनों से बाहर से भी पर्चा लिखना बंद हो गया है।
वही  डॉक्टर लोग देखकर केवल थोड़ी बहुत दवा लिख कर वापस भेज देते हैं।
सरकार के लाखों के बाद भी  लोग प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।
सीएचसी अधिकक्षक डॉक्टर निखिल का कहना है जिले से मिलने वाली दवा को मरीजो में नियमित रूप से बंटवाया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें