कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा होता है. मगर जब सामने आती है तो होश तक उड़ जाते है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे बताते चले देश की आन बान और शान के लिए हमेशा तैयार भारतीय सेना की बहादुरी की मिसाल दी जाती है और हो भी क्यों ना इंडियन आर्मी ने बहादुरी की इतने कारनामे किए हैं जिसके दम पर इंडिया का डंका बजता है। इन दिनों Hows the josh शब्द ज्यादा चर्चाओं में है। बॉलीवुड फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ में यह कई बार इस्तेमाल किया गया है जिसे सुनकर दर्शक जोश से भर जाते हैं।
Hows the josh को लेकर नौसेना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक Sub Lieutenant INS Valsura पर बेहद ही जोशीले अंदाज में गार्ड्स से पूछता है कि Hows the josh तो जबाब में उन्हें गार्ड करते हैं- HIGH SIR!
फिर Sub Lieutenant दोबारा पूछते हैं- Will we set the parade ground on fire? जबाब में जो नेवल गार्डस की प्रतिक्रिया सामने आई है वो बहुत ही शानदार है जिसे देखकर आपको भी जोश आ जाएगा।
"How is the #Josh?"
HIGH SIR!
Will we set the parade ground on fire? YES SIR!Watch a young Sub Lieutenant from INS #Valsura pepping up his guard ⚓🇮🇳
Via: https://t.co/6IPEAKiF1p pic.twitter.com/rvQlQ5JECe— Sonali Singh (@sonali_singh) January 17, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘फिल्म और समाज एक दूसरे का प्रतिबिंब हैं। हमने भारत की गरीबी और असहायता पर फिल्में देखी हैं, लेकिन अब हमारे पास ऐसी फिल्में हैं जहां अगर कोई समस्या है, तो एक समाधान भी है।’
इस दौरान पीएम मोदी ने यहां मौजूद लोगों के सामने फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ का एक डायलॉग बोला था, लोगों ने भी इसका उसी तरह जवाब दिया। पीएम मोदी ने पूछा- ‘हाउज द जोश (How’s the josh?’ लोगों ने जवाब दिया- ‘हाई सर (High Sir)’।
#WATCH: PM Modi asks "How's the josh?" at the inauguration of National Museum of Indian Cinema in Mumbai. The audience responds with "High Sir" pic.twitter.com/Da3y1xUiuP
— ANI (@ANI) January 19, 2019
ये फिल्म पाकिस्तान पर भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। 18 सितंबर 2016 को उरी में हुआ आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद 28 सितंबर की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी।